About Dr. Sandesh Yadav

भारत के युवा बदलेंगे भारत की तस्वीर इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए भारत गणराज्य की अखंडता के मूल्यों में निहित ‘नये भारत’ की स्पष्ट दृष्टि के साथ उत्तर प्रदेश राज्य में जन्मा एक साधारण किसान का बेटा अपने जीवन में कुछ बनने का सपना लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आया था । राष्ट्र निर्माण व सामाजिक प्रतिबद्धता के प्रति अपनी इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास से इस युवा ने न सिर्फ स्वयं को स्थापित किया अपितु राष्ट्र के युवाओं को प्रेरित व प्रोत्साहित भी कर रहे हैं ।


भारत की युवाशक्ति में उनकी अंतर्दृष्टि व दृढ़ विश्वास के फलस्वरूप ही उन्होंने अपने गाँव को राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलायी । युवाओं को आगे लेकर चलने के उत्साह व एकता ने ही डॉ. सन्देश यादव को परिभाषित कर समाज से बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व से परिचित किया । डॉ. सन्देश यादव ने सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को समाज के समक्ष प्रोत्साहित व सम्मानित करने के निर्णय के साथ-साथ गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेवाओं के निर्माण में उद्योगों व उद्यमियों का समर्थन भी कर रहे हैं I राष्ट्र के लिए पूर्ण मन से समर्पित सन्देश यादव राष्ट्र भावना के साथ राष्ट्र भक्ति से कार्यरत हैं I


डॉ. सन्देश यादव जी के पिताजी संगठनात्मक संस्थाओं व सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहे जिन्होंने सेवारत रहते हुए भी समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया । बचपन से ही पिताजी से प्रेरित होकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने के लिए सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में युवाओं के साथ भागीदारी कर राष्ट्र सर्वोपरि हो इसके लिए राजनीति में आने का विचार किया । पूर्ण बाल्यकाल भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ राष्ट्र प्रथम की विचारधारा के बीच गुजरा । श्रद्धेय अटल जी के विचारों से व श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के साथ श्रद्धेय श्री दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों से सदैव प्रेरित रहे हैं । डॉ. सन्देश यादव जी की हिंदी, अंग्रेजी व भोजपुरी भाषा पर अच्छी पकड़ है । डॉ. सन्देश यादव ने विभिन्न देशों की यात्रा की, जहां पर जाकर वहां की संस्कृति और सभ्यताओं को समझा । राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न समारोहों में भागीदारी के साथ डॉ. सन्देश यादव जी ने लेखक के रूप में कार्य करते हुए पांच पुस्तकें भी लिखी है जिसमें आध्यात्मिक, व्यक्तिगत और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, संघ प्रमुख मोहन भागवत जी व राष्ट्र के सबसे ओजश्वी मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की पुस्तकें शामिल है । पशु -पक्षियों के साथ आत्मीयता पर्यावरण संवर्धन के प्रति विशेष रुचि रखना मेरे दैनिक कार्यों में सम्मिलित रहते है । समाज के उत्थान के लिए पार्टी व सामाजिक कार्यों से ज्यादा से ज्यादा विचार संगोष्ठी आयोजित करना अत्यधिक लोगो से वार्ता व मुलाकात करना व उनसे कुछ सीखना यह मुख्य शोक है । राष्ट्र सेवा हेतु दूसरों का आत्मविश्वास बढ़ाना ये सबसे अतुल्य आदत में शुमार है । डॉ. सन्देश यादव हमेशा से ही सामूहिक प्रयास व बेहतर प्रबंधन के साथ कार्य करने में विश्वास रखते हैं । लोगों का सर्वांगीण विकास हो जिसके लिए आत्म जागरूकता, आत्म विश्वास, संचार कौशल, लक्ष्य निर्धारण, आत्म सुधार, भावनात्मक बुद्धि के लिए विभिन्न सेमिनार आयोजित कर बहुत कुछ देखने और सीखने का अवसर प्राप्त हुआ ! वर्ष 2018 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली, उस समय से लेकर आज तक राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय व स्वयं तृतीय की भावना से पार्टी के विकास के लिए कार्य किया । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में हर घर तक खाद्य सामग्री, मास्क व सेनेटाइजर वितरण व हर जरूरी सेवाओं का लाभ जनमानस को मिले उसके लिए विशेष कार्य किया । समय -समय पर प्रधानमंत्री जी के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए इसके लिए कार्य किया जा रहा है । राष्ट्र में किसी भी प्रकार की सामाजिक गतिविधि में पूर्ण शक्ति से जुड़कर कार्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


मुख्य सेवाएं एवं योगदान

  • भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के अंतर्गत "गुरुकुल विद्यालयों" का पुनः उचित व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाना।
  • ⁠भारत के युवाओं की आवाज को सदैव राष्ट्र की आवाज बनाने के लिए "भारत टाक्स मिडिया ग्रुप" का संचालन ।
  • वृद्ध जनों व दिव्यांगों को आवश्यक सामग्री का वितरण व तीर्थाटन कराना।
  • ⁠युवा उद्यमी बने इसके लिए कॉलेज स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए समय समय पर जागरूक किया जाता है ।
  • ⁠महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन व संयोजन सदैव संचालित कराना ।
  • ⁠भारत में महिलाओं को निःशुल्क सैनेट्री नैपकिन का वितरण का कार्य करवाना ।
  • ⁠पर्यावरण संवर्धन हेतु समयानुसार वृक्षारोपण के कार्य करवाना ताकि राष्ट्र ग्रीन राष्ट्र रहे ।
  • ⁠खेलो इंडिया के तहत खेल कूद के आयोजन को बढ़ावा देना व समयानुसार संचालित कराना ।
  • ⁠गौ रक्षा हेतु सदैव प्रयासरत रहकर उनकी सेवा व खाध व्यवस्था के लिए कार्य किए जाते है ।
  • ⁠मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बूथ को सशक्त करके भाजपा को मजबूत करने के लिए सदैव प्रयासरत ।
  • ⁠देश के विकास में महिलाओं का भी बराबर योगदान हो इसलिए बेटियों एवं महिलाओं को जागरूक करना ।
  • ⁠टीवी कार्यक्रमों में राजनीतिक विश्लेषक के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के विचारों व उनके कार्यों की प्रशंसा ।
  • ⁠भारत की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के माध्यम से सम्मानित करना ।
  • अपने कराटे खेल जीवन में राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक भारत की पहचान बनाना व राष्ट्र के लिए कार्य करना ।

भारत सरकार के द्वारा विभिन्न मंत्रालयों में सदस्य का गौरव

⁠डॉ सन्देश यादव की खेल सेवा को देखते हुए खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट में "ऑब्जर्वर" बनाया गया साथ ही भारत सरकार के अंतर्गत दूरसंचार मंत्रालय में सदस्य, रेल मंत्रालय में सदस्य, विदेश मंत्रालय में सदस्य, नागर विमानन मंत्रालय में सदस्य व सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय में सदस्य नियुक्त किया गया ।

भविष्य के लिए विशेष योजनाएं

  • भारतीय सभ्यता के अंतर्गत "गुरुकुल महाविधालयों" से भारत के युवाओं को जोड़ना व उनका जीर्डोंद्वार कराना ।
  • आगामी दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजनों के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा को प्रमुखता