बैंगलोर (कर्नाटक) में प्रशासनिक अधिकारियों से भेंट
युवा सशक्तिकरण व सामाजिक गतिविधियों के विस्तार हेतु डॉ. सन्देश यादव ने कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर का दौरा किया । बैंगलोर प्रवास में ड़ॉ यादव ने उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों से भेंट कर युवा सशक्तिकरण व सामाजिक गतिविधियों की चर्चा करते हुए राष्ट्र हित सर्वोपरि को जन-जन तक पहुँचाने की बात कही । सभी लोगों को युवा भारत की अपार शक्ति का बोध कराते हुए निरंतर प्रवास करते रहने की बात कही जिसका सभी ने स्वागत किया । उक्त प्रवास के दौरान सन्देश जी ने सभी के अपार प्रेम, सहयोग व समर्थन के लिए कृतज्ञता व्यक्त की ।
श्री जॉन बारला, केन्द्रीय राज्य मंत्री ने की सराहना
डॉ. सन्देश यादव ने भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री जॉन बारला जी से भेंट कर अपने मूल उद्देश्यों और सामाजिक गतिविधियों से परिचित कराया । परस्पर वार्ता को आगे बढाते हुए डॉ. यादव ने अतुल्य भारत की अतुल्य प्रतिभाओं व युवाओं को समर्पित भारत युवा पुरस्कार से भी अवगत कराया। इस बैठक के दौरान श्री जॉन बारला जी ने डॉ. सन्देश यादव के कार्यशैली व किये जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशन्सा की । श्री बारला जी ने सन्देश जी की योजनाओं में रुचि दिखाते हुए सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्यों के प्रति अपनी शुभकामनायें प्रेक्षित की ।
लोक सभा सांसद पद्मश्री हंसराज हंस जी के साथ एक सुखद भेंट
डॉ. सन्देश यादव ने माननीय सांसद (लोक सभा) पद्मश्री हंसराज हंस जी के साथ एक सुखद भेंट की । डॉ. सन्देश यादव ने भारत की प्रतिभाओं को भारत के युवाओं को समर्पित भारत गौरव पुरस्कार व भारत युवा पुरस्कार से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की । पद्मश्री हंसराज हंस जी ने सन्देश जी के सराहनीय कार्यों की प्रशन्सा करते हुए यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया । इस अवसर पर डॉ. सन्देश यादव ने पद्मश्री हंसराज हंस जी को भगवद्गीता प्रदान की ।
उद्योगपति श्री शंकर कुलेरिया जी का कार्यालय में आगमन
उद्योगपति व समाज सेवक श्री शंकर कुलेरिया जी का कार्यालय आगमन हुआ । डॉ. सन्देश यादव ने अतिथि का आदर सत्कार कर सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों से श्री शंकर कुलेरिया जी को अवगत कराया । श्री कुलेरिया जी ने सन्देश जी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए युवाओं में उनके नेतृत्व की भी सराहना की । डॉ. सन्देश यादव ने कुलेरिया जी को आगामी गतिविधियों से भी अवगत कराया जिसके पश्चात श्री शंकर कुलेरिया जी ने सन्देश जी द्वारा किये जा रहे अतुलनीय कार्यों के प्रति सम्मान दिखाते हुए भविष्य की योजनाओं में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
BJP Vice President Sh. Shyam Jaju blessed to Mr. Yadav
Dr. Sandesh Yadav, recently called on the Vice President of the Bhartiya Janata Party, Mr. Shyam Jaju, and explained to him the projects and activities done by them in the service of the Motherland. Dr. Yadav also explained to Mr Jaju the strategy to identify and award unseen achievers from all over the country upon whom the spotlight has not fallen. Dr. Yadav asserted that encouraging success is being achieved through this strategy of building a new India of our dreams. Mr. Jaju showed keen interest in the projects of Dr. Sandesh Yadav, especially those in smaller towns and cities. He appreciated and blessed the noble work being done by Sandesh ji and assured all help in upcoming projects involving uplift of the weaker sections.
IAS Avinash Krishna Singh Blessed to Bharat Gaurav Awards
Dr. Sandesh Yadav, recently called on the Senior IAS Officer Mr. Avinash Krishna Singh and apprised him of the activities and projects to build a new India of our dreams. The delegation also gave details of the activities for encouraging and motivating the young talents in Uttar Pradesh. The DM congratulated Dr. Yadav for its noble work and assured all cooperation in the nation building activities.
Sandesh Yadav Honoured As World Peace Ambassador
Dr. Sandesh Yadav, was honoured with the 'World Peace Ambassador' award by the Wockhardt Foundation at a grand event held at in Mumbai. Accepting this honour, Dr. Yadav assured all support to the World Peacekeepers Movement, which is an online movement of more than two million peacekeepers. He said that wars achieve nothing other than misery whereas peace is of paramount importance for hum ingenuity and enterprise to surmount the problems that confront humankind.
Sadhvi Pragya Ji Extends Support to His Mission
Dr. Sandesh Yadav met with the MP from Bhopal, Sadhvi Pragya Singh Thakur, discussing his aim and objectives to encourage the youth. Dr. Yadav explained to Sadhvi Pragya Ji the twin strategy to encourage and motivate talented individuals across the country by conferring awards upon them, and thus also motivating millions of youth across the country to work for creating a New India of their dreams. Sadhvi Pragya Ji assured all her cooperation in taking forward the good work of the Foundation.
Vinay Katiyar Blesses Mr. Yadav
A delegation led by Shri Sandesh Yadav, called on Senior BJP leader and Former Member of Parliament Shri Vinay Katiyar, and explained to him the grand scale on which the upcoming Bharat Gaurav Awards ceremony is being conducted at the Taj Palace, New Delhi. Senior BJP leader and Former Member of Parliament Shri Katiyar was highly appreciative of the work being done by Mr. Yadav in propelling the energies and the talent of the youth in the direction of nation-building activities. Shri Katiyar blessed the entire team and promised all help and cooperation in taking forward the mission of building a New India of Our Dreams by identifying achievers all over the country, especially the Youth, and then honouring and encouraging them. Shri Yadav thanked Shri Katiyar for his support and for his guidance for taking the projects to rural areas in backward districts.
MP Shyam Singh Yadav Lauds Dr. Sandesh Yadav
Member of Parliament from Jaunpur, Uttar Pradesh Sh. Shaym Singh Yadav visited the office of Dr. Sandesh Yadav recently and extended his cooperation in achieving the objective of Dr. Yadav of Building a New India of Our Dreams by honouring and promoting achievers across the country. Dr. Sandesh Yadav, welcomed Sh. Shyam Singh Yadav in his noble cause and said that his association will go a long way in furthering the objectives especially in providing opportunities to the underprivileged to achieve their full potential.
सांस्कृतिक, मॉडलिंग और फैशन शो “शाईन ऑफ स्काई” में प्रायोजक के रूप में
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कौशिक एंटरटेनमेंट द्वारा एक सांस्कृतिक, मॉडलिंग और फैशन शो “शाईन ऑफ स्काई” आयोजित किया गया जिसमें डॉ. संदेश यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष के युवाओं ने कई गतिविधियों और बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ भारत की सांस्कृतिक धरोहर का परिचय दिया । युवाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से डॉ. सन्देश यादव ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया । इस अवसर पर डॉ. सन्देश यादव ने कहा कि युवाओं को अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों से सगर्व प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए । कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं के साथ विविध दर्शकों ने अपनी सहभागिता प्रदर्शित की साथ ही अंत में डॉ. सन्देश यादव ने असीम ऊर्जा और नए विचारों के प्रतीक युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित व सम्मानित किया ।
मथुरा में प्रवास के दौरान युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक किया
डॉ. सन्देश यादव ने श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को पुरानी रूढ़िवादी परम्पराओं से स्वतंत्र करके नव भारत के नव निर्माण के उद्देश्य से प्रवास किया । प्रदेश के युवा कार्यकर्ताओं, मानवाधिकार संगठन और अधिवक्ताओं द्वारा डॉ. सन्देश यादव का स्वागत किया गया । इस अवसर पर डॉ. सन्देश यादव ने युवाओं को अधिक से अधिक संगठित और राष्ट्र निर्माण में कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया । डॉ. यादव ने युवाओं को संगठित करने के उद्देश्य से युवा विकास मंडल का गठन किया जिससे युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध किया जा सके ।
उत्तर प्रदेश में होली मिलन रंगारंग कार्यक्रम
डॉ. सन्देश यादव द्वारा होली मिलन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । डॉ. सन्देश द्वारा संचालित कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं के साथ मिलकर होली मानते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की खुशियाँ बांटी । रंगारंग कार्यक्रम में क्षेत्र के सैंकड़ों लोग शामिल हुए और एक दुसरे को सद्भावना, सुख-समृद्धि की अनेकों शुभकामनायें प्रदान की । कार्यक्रम में सभी समुदाय प्रतिनिधियों ने भाईचारे की भावना को जीवन्त बनाए रखने हेतु एक दुसरे को गले लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की । भारतीय समाज में युवाओं की भूमिका को केन्द्रित करने के उद्देश्य से युवाओं को संगठित करना और राष्ट्र की संस्कृति से जोड़ना ही सदैव मुख्या लक्ष्य है ।
Supports India's Musical Heritage
Dr. Sandesh Yadav recently sponsored a musical programme "Aye Holi Aye" at the YMCA in New Delhi where a string of singers rendered popular songs by the legendary singer-music director. Dr. Sandesh Yadav recently sponsored a musical programme "Aye Holi Aye" at the YMCA in New Delhi where a string of singers rendered popular songs by the legendary singer-music director.