Latest Updates
संदेश यादवके बारे में .
भारत के युवा बदलेंगे भारत की तस्वीर इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए भारत गणराज्य की अखंडता के मूल्यों में निहित ‘नये भारत’ की स्पष्ट दृष्टि के साथ उत्तर प्रदेश राज्य में जन्मा एक साधारण किसान का बेटा अपने जीवन में कुछ बनने का सपना लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आया । राष्ट्र निर्माण व सामाजिक प्रतिबद्धता के प्रति अपनी इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास से इस युवा ने न सिर्फ स्वयं को स्थापित किया अपितु राष्ट्र के युवाओं को प्रेरित व प्रोत्साहित भी कर रहे हैं ।
भारत की अदभुत प्रतिभा, भारत की युवाशक्ति में उनकी अंतर्दृष्टि व दृढ़ विश्वास के फलस्वरूप ही उन्होंने अपने गाँव को राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलायी । युवाओं को आगे लेकर चलने के उत्साह व एकता ने ही डॉ. सन्देश यादव को परिभाषित कर समाज से बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व से परिचित किया । डॉ. सन्देश यादव ने सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को समाज के समक्ष प्रोत्साहित व सम्मानित करने के निर्णय के साथ-साथ गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेवाओं के निर्माण में उद्योगों व उद्यमियों का समर्थन भी कर रहे हैं I राष्ट्र के लिए पूर्ण मन से समर्पित सन्देश यादव राष्ट्र भावना के साथ राष्ट्र भक्ति से कार्यरत हैं I
Expert Team
Group of expert personalities
Big Experience
Vast experience in every field
Financial Control
Practicing strategic spending
Committed
Committed to deliver on time
Awards
Honoured by various awards in India
Our Policy
Always acting and communicating with trust
LATEST PHOTOS
With His Excellency Sh. Ramesh Bais Ji
Hon’ble Governor of Maharashtra
With His Excellency Sh. Thaavarchand Gahlot Ji
Hon’ble Governor of Karnataka
With His Excellency Sh. Arif Mohammad Khan
Hon’ble Governor of Kerala
With Sh. Mansukh Mandaviya Ji
Union Minister for Health and Family Welfare, Govt. of India
With Sh. Sarbananda Sonowal
Cabinet Minister of Ports, Shipping and Waterways
Cabinet Minister of Ayush, Govt. of India
With Sh. Arjun Ram Meghwal Ji
Union Minister for Law and Justice, Govt. of India
With Sh. Rao Inderjit Singh Ji
Union Minister for Statistics and Programme Implementation, Govt. of India
With Sh. Keshav Prasad Maurya Ji
Deputy Chief Minister, Govt. of Uttar Pradesh
DISCOVERY
PLANNING
EXECUTE
DELIVER
LatestQuotes
हमारे समाज को डॉ. सन्देश यादव के रूप में एक रत्नपारखी मिले हैं जो भारत की युवा प्रतिभा को केवल प्रेरित ही नहीं अपितु प्रोत्साहित भी करते हैं । भारत की युवा पूँजी को सुनियोजित ढ़ंग से निवेश करने हेतु सन्देश जी के सुझाव प्रशंसनीय है । अपने जीवन के प्रारम्भिक काल से ही सन्देश जी ने अपने दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए सदैव ही युवाओं को जागृत किया है । भारत गौरव को भारत का नोबेल ‘एक राष्ट्र- एक सम्मान’ की उनकी मुहिम को अपना समर्थन देते हुए अनंत शुभकामनाएं देता हूँ ।
डॉ. सन्देश यादव की तरह ही भारत गणराज्य के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व बनता है कि वह सामाजिक उत्थान में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें क्योंकि जब समाज का विकास होगा तभी राष्ट्र का विकास होगा । उन्होंने अपने जीवन में सदैव ही उत्कृष्टता से परिपूर्ण होकर कार्य किया है तभी भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन आज सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । डॉ. सन्देश यादव ने जो उपलब्धियां अर्जित की हैं निश्चित ही वह उनके निर्धारित आदर्शों व संकल्प शक्ति का परिणाम है ।
प्रतिभा, योग्यता और सफलता के बीज प्रत्येक मनुष्य के भीतर छिपे होते हैं, आवश्यकता है तो बस कठोर परिश्रम व संकल्प शक्ति की जिसका उत्कृष्ट उदाहरण डॉ. सन्देश यादव के रूप में हमारे समाज में उपस्थित है । सन्देश यादव ने अपनी इच्छाशक्ति से सदैव सकारात्मक दिशा में कार्यरत रहते हुए सकारात्मक परिणाम अर्जित किये हैं । भारत की प्रतिभाओं को सन्देश जी के रूप में एक प्रतिभादर्शी मिला है जो समाज में आज उन्हें एक अलग पहचान दिला रहा है । सन्देश जी द्वारा किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं ।
देश की उन्नति व समाज की प्रगति की दिशा में डॉ. सन्देश यादव के प्रयास अत्यंत ही सराहनीय हैं क्योंकि भारत की प्रगति को सामूहिक रूप से ही पूरा किया जा सकता है । राष्ट्र निर्माण के प्रति समाज में धरातल पर परिवर्तन लाने के उद्देश्य से डॉ. सन्देश यादव द्वारा भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन का गठन किया जिसके माध्यम से जन आन्दोलन के रूप में भारत का नव निर्माण किया जा सके । सन्देश जी का व्यक्तित्व अपने आप में एक प्रेरणास्रोत है जो सदा ही युवाओं को प्रेरित व प्रोत्साहित करते आ रहे हैं ।
विचारों के माध्यम से विचारों को परिवर्तित करना व चरित्र निर्माण द्वारा राष्ट्र निर्माण को चरितार्थ करते हुए डॉ. सन्देश यादव का सामाजिक योगदान अतुलनीय है । राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से कार्यरत सन्देश जी ने सदैव ही भारत की युवा प्रतिभा को सामाजिक विकास के प्रति प्रेरित किया है । जन-साधारण के जीवन को उत्कृष्ट बनाने हेतु सन्देश जी के कार्यों की जितनी सराहना की जाए वह कम ही है । सन्देश जी जिस तरह मानवता की भावना से कार्य कर रहे हैं वह अत्यंत ही प्रशंसनीय है ।
राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए डॉ. सन्देश यादव ने सदैव ही अपने वक्तव्यों के माध्यम से जनसाधारण को प्रभावित किया है । सामाजिक कल्याण में सन्देश जी की उपलब्धियां उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली व व्यक्तित्व को चरितार्थ करती हैं । एक जन सेवक के रूप में सन्देश जी के कार्य मात्र सराहना के पात्र ही नहीं हैं अपितु अन्य मनुष्यों पर सकारात्मक प्रभाव भी छोड़ते हैं । एक प्रतिभादर्शी के रूप में सन्देश जी ने सदा ही भारत की युवा प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया है ।
नयी कल्पना, नया उत्साह, नयी ऊर्जा के साथ नयी खोज करने का नाम ही डॉ. सन्देश यादव है जो हमेशा से ही कुछ अलग कर दिखाने में लगे रहते हैं । सन्देश जी की योग्यता, क्षमता व प्रतिभा ने ही समाज को एक अलग पहचान दी है जिसे आज हम भारत गौरव के नाम जानते हैं । सन्देश जी की जीवनशैली से पता चलता है कि मनुष्य की प्रतिभा एक प्रकार का आचरण है जिससे उसे समाज में सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त होती है । राष्ट्र निर्माण की प्राथमिकता से सन्देश जी की उत्कृष्ट कार्यशैली प्रेरणादायक है ।
एक उत्कृष्ट समाज की रचना में सेवा परमो धर्मः की भावना से डॉ. सन्देश यादव द्वारा किये जा रहे कार्यों का शब्दों में आकलन नहीं किया जा सकता । एक बेहतर समाज की रचना में सन्देश जी का योगदान महत्वपूर्ण है क्योंकि एक सशक्त समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है । शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान, विकास व सामाजिक उत्थान की दिशा में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सन्देश जी राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सदैव तत्पर रहते हैं । सन्देश जी को उनकी उत्कृष्टता के लिए हार्दिक बधाई ।